राजस्थान- REET परीक्षा, बेरोजगारों को मिली राहत
आपकी तैयारी, हमारी जिम्मेदारी!!
Dear Students,
राजस्थान शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत की और से मंजूरी दी जा चुकी है, राजस्थान प्रदेश में रीट परीक्षा के बाद 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी, जल्द ही रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जायगी | उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में कुल 53 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की गई थी। इनमें से 41 हजार पद शिक्षा विभाग के हैं। लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण और अन्य किन्हीं कारणों से REET Exam दस माह में भी नहीं हो पाई |
शिक्षा विभाग ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था, जिसे अब मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।
क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय- 282
अस्थाई पद- 2489
प्रधानाध्यापक 104
वरिष्ठ अध्यापक 1692
अध्यापक 411
कनिष्ठ सहायक 282
REET २०२० के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं लिया जायगा | यानि आप REET 2017 के आधार पर तैयारी कर सकते है | और लेवल 2 में राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय को नहीं जोड़ा जायेगा | बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) REET परीक्षा के लिए आमतौर पर किसी भी न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा का उल्लेख नहीं करता है। तो किसी भी आयु वर्ग के उम्मीदवार जो अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यताएं लेवल -१ और लेवल-२ के लिए अलग अलग हैं।
लक्ष्य क्लासेज, उदयपुर REET के सभी अभ्यर्थियों के लिए फ्री लाइव और रिकार्डेड लेक्टर्स की सीरीज प्रदान करता है , ताकि सभी विद्यार्थियों को सामान अवसर मिल सके और कोई भी अपने लक्ष्य से दूर ना रहे। हमारा उद्देश्य है समावेशी विकास, हम वादे नहीं इरादे लेकर आये हैं। इस अवसर का लाभ लें और अपने सपने को करें साकार।
जो भी विद्यार्थी REET परीक्षा से संबंधित इंपोर्टेंट नोट्स की pdf अपने What'sApp number पर चाहते हैं, वे अपना नाम और नम्बर हमें मैसेज करें|
𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩: https://wa.me/+91-6376957258
Like Share & Subscribe. Thanks & Stay Connected with Lakshya Classes Udaipur for more such videos.